सरकारें खनिजों की मालिक नहीं, मालिक वहां के नागरिक हैं : राहुल बसु | LIVE

by Fact Fold Desk on Wed, 09/22/2021 - 19:00

Main Points / Brief / Summary

गोवा फाउंडेशन के शोध निदेशक राहुल बसु कहते हैं खनिज पर राज्‍यों (State) मालिकाना नहीं, वह केवल संरक्षक हैं। मालिक हैं उस जमीन के मालिक जिसपर वे निवास करते हैं, जहां से खनन किया जाता है। इसलिए आम-जन को जागृत हो जाना चाहिए कि जैसे सोना हमें पारिवारिक उत्‍तराधिकार के रूप में मिलता है उसी तरह जमीन के नीचे खनिज भी हमें विरासत में मिलता है। उसे सहेजना और उसके लिये संघर्ष करना जमीन के मालिक का अधिकार ही नहीं दायित्‍व भी है। यह सोचना जरूरी है कि हम आनेवाली पीढि़यों के लिए क्‍या छोड़कर जानेवाले हैं। आज इसी मसले पर बातचीत कर रहे हैं राहुल बसु। जैसा कि मैंने आरंभ में ही बताया कि राहुल एक शोधार्थी हैं। उन्‍होंने खनिज मालिकाना-हक पर देश-दुनिया के स्‍तर पर गंभीर शोध किया। वे बता रहे हैं गोवा के हालात। इसके अलावा कई अन्‍य देशों के बारे में भी जहां सरकारें और नागरिक खनिज मसले पर एक मत हो चुके हैं। तो आइये मिलते हैं राहुल बसु से ..

Sections