Jharkhand has plenty of possibilities for the theater groups : Kajal Mundu

by Fact Fold Desk on Tue, 05/28/2019 - 08:26

Main Points / Brief / Summary

एनएसडी दिल्‍ली से अभिनय की शिक्षा हासिल कर चुके आदिवासी रंगकर्मी काजल मुन्‍डू की चाह है कि वे झारखंड की सामाजिक समस्‍याओं और इतिहास पुरूषों पर नाटक तैयार करें जिसका मंचन शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी व्‍यापकता से किया जा सके। बीआइटी मेसरा से इंजीनियरिंग कर चुके काजल का कहना है कि अभिनय एक तपस्‍या है। जिस तरह इंजीनियरिंग करना या आइएएस कम्‍पीट करना सरल नहीं उसी तरह है अभिनय में पारंगत होना भी अनवरत प्रक्रिया है। काजल मुंडू से बात कर रहे हैं झारखंड के साहित्‍यकार महादेव टोप्‍पो। पूरी बातचीत सुनिये इस वीडियो में।

Sections