क्या कुछ कहा दिपांकर भट्टाचार्य (CPIML के राष्ट्रीय महासचिव) ने:- अब कोई ‘तीसरा मोर्चा’ नहीं! – ऐसे ही तीसरे चौथे मोर्चे के कारण आज चल रहा है मोदी-शाह का राज.. – हमें ऐसा शासन लाना होगा कि दूसरे किसी 84 वर्षीय स्टैन को एक अदद स्ट्रौ के लिए कोर्ट जाने की नौबत ना आए – हजारों निर्दोष बंदियों की रिहाई ही होगी स्टैन स्वामी को सच्ची श्रद्धांजलि! – मोदी ‘प्रचार मंत्री’ बन कर रह गए हैं – 2024 हमारे लिए नहीं देश के लिए चुनौती है – कौन कहता है कि हम हाशिए पर चले गए हैं! हमें देखना है तो सड़कों पर देखिए.. किसानों, बेरोजगारों, कमजोर वर्गों के उभरते आक्रोश भरी आवाज में देखिए! चारों ओर वामपंथ ही वामपंथ दिखाई देगा – सवाल: क्या कन्हैया वामपंथ का नया जुझाड़ू चेहरा होगा? ..अभी देखना बाकी है!.. इस वीडियो पर आपकी सकारात्मक टिप्पणी हमारे लिए प्रेरक होंगी। – और भी बहुत कुछ..
Leave a Reply