बिहार: पाकिस्तानी लड़की को बनाया गया स्वच्छता का ‘ब्रांड एंबेसडर’, मचा बवाल

pak-girl

बिहार के जमुई से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां जमुई में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक बुकलेट प्रकाशित की गई है। इस बुकलेट पर ‘स्वच्छ जमुई, स्वस्थ जमुई’ नारा लिखा गया है। लेकिन बुकलेट पर छपी तस्वीर पाकिस्तानी लड़की की है।

यह मामला शुक्रवार को सामने आया जब बुकलेट पर छपी फोटो में पाकिस्तान का झंडा लिए एक लड़की मुस्कराती नजर आ रही है। यह लड़की पाकिस्तान में यूनिसेफ का चेहरा है और वहां शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए उसकी तस्वीर लगाई गई थी।

पटना से 150 किलोमीटर दूर जमुई जिले में छपी इस बुकलेट पर सुप्रभ नाम के प्रिंटिंग प्रेस का कहना है कि जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद ही 5 हजार बुकलेट छापी गई थीं। पाकिस्तनी लड़क को जमुई का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर बवाल होता देख सफाई और जल के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने इस गलती को मान लिया है।

इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह बुकलेट जिले के सभी स्कूलों में बांटे जाने वाले थे। लेकिन जिन स्कूलों तक ये नहीं पहुंचे हैं वहां इनका वितरण रोक दिया गया है।   

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts

Other Posts