2019 से पहले ही बीजेपी को झटका : महाराष्‍ट्र का शेतकारी संगठन एनडीए से अलग होगा

by admin on Tue, 09/05/2017 - 17:28

नई दिल्ली: जहां एक तरफ केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट) में कईं पार्टियां शामिल होने की कोशिश कर रही हैं तो वहीं पश्चिमी महाराष्ट्र में पार्टी को झटका लगा है। 

पश्चिमी महाराष्ट्र में किसानों के बीच अच्छी साख रखने वाले स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने एनडीए छोडऩे का फैसला ले लिया है। शेतकरी संगठन के सासंद राजू शेट्टी ने बकायदा सीएम देवेंद्र फडऩवीस को त्यागपत्र भी सौंप दिया है। पार्टी ने यह फैसला अपने दो बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने के बाद लिया है।

गौरतलब है कि राजू शेट्टी ने पिछले महीने केंद्र और महाराष्ट्र की बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार गठबंधन तोडऩे की औपचारिक घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने राजग पर आरोप लगाया था कि वो किसानों से किए गए वादों को पूरा करने में असफल रहा है।

Sections