नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के सदस्य व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर बधाई दी। मोदी ने उच्च सदन में हरिवंश के बारे में कहा,"मैं राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर हरिवंशजी को बधाई देता हूं।"
मोदी ने कहा, "उन्होंने वर्षों तक समाज की सेवा की है।"
उन्होंने कहा, "मैं बी.के. हरिप्रसाद (विपक्ष के नेता) को भी चुनाव में भाग लेने के लिए बधाई देता हूं।"
हरिवंश ने विपक्ष के उम्मीदवार बी.के. हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराया। हरिवंश को 125 जबकि हरिप्रसाद को 105 वोट मिले।
मानसून सत्र में पहली बार राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे सदन के नेता अरुण जेटली ने भी हरिवंश सिंह को चुनाव जीतने पर बधाई दी।
जेटली ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हरिवंश सिंह पद की गरिमा को बनाए रखेंगे।
वहीं, राज्यसभा के सदस्यों ने भी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर नए उपसभापति को बधाई दी।
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने नए उपसभापति को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि पत्रकारिता में उनके अनुभव से सदन को लाभ होगा।
Sections