नई दिल्ली: द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया पर कुछ पत्रकारों को मिल रही धमकियों की रविवार को निंदा की। गिल्ड ने एक बयान में कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारों को तत्काल कदम उठाने चाहिए और पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए।
गिल्ड ने कहा है कि लोकतंत्र का उत्साह तभी बरकरार रहेगा, जब मीडिया स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा। गिल्ड ने कहा कि किसी भी तरह की धमकी, गाली देना या अभद्र भाषा का इस्तेमाल और प्रताड़ना लोकतंत्र की कार्यप्रणाली के लिए गंभीर है।
बयान में कहा गया है कि सामग्री को लेकर मतभेद होने पर विचारों के जरिये ही इसे चुनौती दिया जाना चाहिए न कि गाली-गलौज, हिंसा और ऑनलाइन मिथ्या आरोप लगाकर।
Sections