रांची प्रेस क्‍लब के पहले चुनाव में राजेश अध्‍यक्ष, सोरेन उपाध्‍यक्ष व शंभु सचिव बने

pressclub_team

रांची : द रांची प्रेस क्लब के पहले द्विवार्षिक चुनाव में राजेश सिंह अध्यक्ष, सुरेन्‍द्र सोरेन उपाध्‍यक्ष, शंभु नाथ चौधरी सचिव एवं प्रदीप सिंह कोषाध्‍यक्ष पद के लिए चुन लिये गए। शंभु नाथ चौधरी को सर्वाधिक 445 मत मिले। उपाध्‍यक्ष पद पर सुरेन्‍द्र सोरेन और चंदन मिश्रा के बीच काटे की टक्‍क्‍र रही। सोरेन मात्र 5 मत से जीते। अध्‍यक्ष पद पर राजेश सिंह ने विजय पाठक को 158 मतों से पराजित किया और तीसरे नंबर पर रहे ओम रंजन मालवीय।

गुरुवार को मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी। कार्यकारिणी के 10 पदों को लेकर मतगणना देर रात तक जारी रही।

बुधवार को हुए इस चुनाव में 91 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े थे। कुल 884 मतदाताओं में से 804 पत्रकारों ने अपना वोट डाला था। कुल 15 पदों के लिए हुए इस चुनाव में 65 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे।

मुख्यघमंत्री रघुवर दास ने दी बधाई!
प्रेस क्लब के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को बधाई। आपका कार्यकाल सफल रहे यह कामना करता हूं। आशा है कि नयी टीम नये जोश और उमंग के साथ पत्रकारों के हित में काम करेगी।
–  रघुवर दास, मुख्यमंत्री

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts

Other Posts