भाजपा हटाने को दृढ़संकल्‍प, कांग्रेस गुजरात में आयी तो भी आंदोलन जारी : हार्दिक

hardik_patel300

अहमदाबाद:  पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने रविवार को कहा कि वह आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए काम करने हेतु दृढ़संकल्पित हैं। 

पटेल ने यहां इंडिया टीवी के एक कॉन्क्लेव में कहा, “मैं विपक्षी कांग्रेस को जिताने के लिए काम नहीं कर रहा हूं, बल्कि अपने समुदाय के जायज अधिकारों के लिए वचनबद्ध हूं।”

उन्होंने कहा, “यदि कांग्रेस पार्टी जीतती है, तो यह तानाशाही के खिलाफ एक वोट होगा।”

यह पूछे जाने पर कि वह यह कहने से क्यों संकोच कर रहे हैं कि उनका आंदोलन कांग्रेस के लिए था? पटेल ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि मेरी लड़ाई न तो किसी पार्टी के लिए है, और न किसी पार्टी के खिलाफ है, बल्कि व्यवस्था के खिलाफ है, उन लोगों के खिलाफ है जो मेरे अधिकारों के लिए मेरे बोलने के लोकतांत्रिक अधिकार को कुचलना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “यदि भाजपा हमारी मांग पूरी करने के लिए राजी हो जाए तो मैं अपना आंदोलन बंद कर दूंगा, अन्यथा नहीं।” उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद भी जारी रहेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा सत्ता बरकरार रख पाएगी? पटेल ने मुस्कुराते हुए कहा, “दिसंबर तक इंतजार कीजिए (जब गुजरात विधानसभा चुनाव होना है)।”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts

Other Posts