रायपुर: छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी कांड में गिरफ्तार किए गए पत्रकार विनोद वर्मा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों तक के लिए और बढ़ा दी गई है। अब वह 27 नवंबर तक जेल में रहेंगे। पत्रकार विनोद वर्मा को आज अदालत में पेश किया गया था। अदालत में उनको पेश करने को लेकर कुछ देर तक गहमा गहमी रही।
पहले कुछ अफसरों ने बताया कि पत्रकार विनोद वर्मा को अदालत नहीं लाया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी होगी। लेकिन कुछ देर बाद सूचना आई की उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। जेल वाहन से सुरक्षा व्यवस्था के साथ उन्हें अदालत परिसर में लाया गया। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई।
बचाव पक्ष ने पत्रकार विनोद वर्मा को स्वास्थ्य समेत बुनियादी सुविधाएं नहीं मुहैया कराए जाने को लेकर अदालत में आवेदन दाखिल किया। बचाव पक्ष ने कहा कि पत्रकार विनोद वर्मा की दवाइयां तक पहुंचाने में पुलिस रोड़ा बन रही है। उन्हें बैरक में बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराई जा रही है।
इसी दौरान पुलिस ने भी अदालत में अपना पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष ने पत्रकार विनोद वर्मा की हस्तलिपि की मांग की है। बचाव पक्ष ने यह कहकर इसका विरोध किया कि पुलिस साजिश करके झूठे तथ्य अदालत के सामने रखना चाहती है। दलीले सुनने के बाद अदालत ने 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी।
न्यायिक हिरासत के लिए जेल जाते वक्त अदालत परिसर में मौजूद पत्रकारों को नसीहत देते हुए पत्रकार विनोद वर्मा ने कहा कि आज के दौर में सब से मुश्किल काम पत्रकारिता करना है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता देख समझ कर करना चाहिए। उधर, वर्मा के रिहाई के लिए उनके वकीलों ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का रुख किया है।
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में अभी एक मंत्री का डर्टी सीडी कांड खत्म हुआ नहीं कि मुख्यमंत्री रमन सिंह मंत्रीमंडल के तीन और मंत्रियों की सीडी बाजार में आने की खबर ने राजनीतिक गलियारा गरमा दिया है। बताया जा रहा है कि यह सीडी बाजार में आ गई है और जल्द ही व्हाट्सअप और दूसरे सोशल साइट्स में वायरल होने वाली है।
हालांकि अधिकृत रूप से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीडी में मौजूद शख्स वाकई कोई मंत्री है या फिर कोई और। फिलहाल पुलिस डर्टी सीडी के इस दूसरे एपिसोड पर अपनी नजर जमाई हुई है। पहली सीडी को लेकर मचा बवाल अभी थमा नहीं है। तीन और मंत्रियों की सीडी आने की खबर ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है।
बताया जा रहा है कि यह तीनों सीडी भी डर्टी है और जिन मंत्रियों का नाम लिया जा रहा, उन तीनों के रंगीन मिजाजी के चर्चे मंत्रालय से लेकर नौकरशाहों के बंगलो तक अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इन तीनों सेक्स सीडी को लेकर वसूली की भी चर्चा है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने यह सीडी बनाई है, वे मोटी रकम वसलूने की जुगत में हैं।