11 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ट्रेलर जारी के होते ही जबरदस्त चर्चा में है। यह फिल्म यूपीए -१ के दौरान प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ‘ पर आधारित है। यह किताब मार्च २०१४ में आई थी जब डॉ. मनमोहन सिंह ही प्रधानमंत्री थे। किताब उस समय भी चर्चा में रही लेकिन इसको लेकर कोई विवाद उस समय नहीं उठा। लेकिन इस पर बनी फिल्म का ट्रेलर जारी होते ही विवाद शुरू हो गया। इसमें घी का काम किया भाजपा ने इस ट्रेलर को ट्वीट करके। बड़ा सवाल यह है कि आखिर उस समय इतना विवाद क्यों नहीं हुआ, जब यह किताब बाजार में आई? उस समय यानी २०१४ में भी आमचुनाव से ठीक पहले का वक्त था इस समय भी आमचुनाव से पहले का वक्त है