हेमन्‍त सरकार के गले की फांस बनता रूपा तिर्की मौत का मामला | LIVE

झारखंड के संतालपरगना की आदिवासी महिला दारोगा ‘रूपा तिर्की’ की संदेहास्‍पद मौत पर अब झारखंड हाईकोर्ट का निर्देश आ चुका है। इस निर्देश में ऐसा क्‍या है कि झारखंड की हेमन्‍त सरकार घिरती नजर आ रही है। सुनिये इस पूरी बातचीत में .. बातचीत में शामिल हैं: पूर्व सांसद व आदिवासी सेंगेल अभियान के अध्‍यक्ष सालखन मुर्मू, IPS व वर्तमान में भाजपा से जुड़े अरूण उरावं, युवा जर्नलिस्‍ट तीर्थ नाथ आकाश (रूपा तिर्की मौत मामले में लगातार कवरेज कर रहे पत्रकार) व Fact Fold के पत्रकार किसलय..

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts