Rift between Modi – Shah Destabilized Delhi?

मोदी-शाह की तनातनी ने जलाया दिल्‍ली को? नेशनल हेराल्‍ड (दिल्‍ली) अखबार के एडिटर-इन-चीफ जफर आगा को जानकारी मिली है कि दिल्‍ली सामाजिक अ‍स्थिरता का एक कारण प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच इन दिनों चल रही तनातनी, या यों कहें व्‍यक्तित्‍व की टकराहट का नतीजा, हो सकता है। करीब 72 घंटों तक दिल्‍ली के एक खास इलाके में चले इस अस्थिर हालात ने वहां के चार दर्जन लोगों की जानें ले लीं, करीब दो सौ लोग घायल हैं, करोड़ों की संपत्ति उत्‍पातियों ने लूट ली या बरबाद कर डालीं। इंडिया टुडे में एक दशक तक पॉलिटिकल एडिटर रहे श्री आगा लम्‍बे समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। अभी नेशनल हेराल्‍ड के साथ जुड़े हैं। फैक्‍ट फोल्‍ड के लिए पत्रकार किसलय ने अपने दिल्‍ली प्रवास के दौरान श्री आगा से इस दंगे को लेकर बातचीत की। आप भी सुनिये..

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts

Other Posts