झारखंड में नरेगा मजदूरी के नाम पर बैंककर्मी और बिचौलिये कर रहे हैं खुल्‍लमखुला गबन

Mahuadanr-complaint-August-2017-(final)-(1)

रांची: झारखंड में नरेगा मजदूरों की कमाई और उसके नाम पर बैंकों से गबन का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। इसमें दलालों बिचौलियों के साथ बैंक कर्मियों की मिलीभगत का भी पोल खुलने लगा है। जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और इकोनॉमिस्टक डा. ज्यांै द्रेज और उनके सहयोगीसहयोगी जेम्सड हेरेंज ने स्टेकट बैंक ऑफ इंडिया के शीर्ष पदाधिकारियों के पास इस बाबत शिकायत दर्ज कराते हुए सबूत भी उपलब्धं कराया है। लातेहार जिला के महुआडांड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंाने बैंक से मांग की है कि इस मामले में पूरे झारखंड के बैंकों की कार्यप्रणाली की जांच करवायी जाए, इसके लिए वे आगे भी विस्ता र से सहयोग करेंगे। प्रस्तुणत है डा द्रेज के पत्र की प्रति।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts

Other Posts