आदिवासी फैशन डिजाइनर सुमंगल नाग ने न्यूज मेल के महादेव टोप्पो से बातचीत करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य है आदिवासी प्रतिभाओं को मिलान के रैम्प तक पहुंचाना। सुमंगल का आव्हान है कि झारखंड की प्रतिभाओं के मार्गदशन के लिए वह हमेशा तैयार हैं। सुमंगल नाग झारखंड के कुटीर टेक्सटाइल उद्योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्ज करते हैं। उनका मानना है कि आदिवासी समाज हमेशा ही फैशनेबल रहा है। उसके पारंपरिक परिधान आज फैशन की दुनिया में धूम मचा रहे हैं।
Leave a Reply