156 साल पहले दिल्ली पुलिस ने पहली प्राथमिकी दर्ज की थी, उर्दू में

6C87CEEE-D687-4108-ADDC-591C468539CC-3513-00000562BAAD4655

नई दिल्ली: आज से 156 साल पहले दिल्ली पुलिस ने पहली प्राथमिकी दर्ज की थी और इसमें घर के बर्तन और हुक्का चोरी की सूचना दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस रोचक जानकारी को साझा किया है। विभाग ने तारीख के साथ-साथ उस पहली FIR की फोटो भी शेयर की है। 18 अक्टूबर 1861 में लिखी गई यह FIR उर्दू में थी। इस ट्वीट पर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts

Other Posts