पाँचवी अनुसूची को लेकर रांची के युवाओं ने बाइक रैली निकाली

pathalgadi_morcha

रांची/खूंटी: सरकार और प्रशासन की कथित आदिवासी विरोधी नीतियों और कार्यो से नाराज होकर आदिवासी युवा अब पाँचवी अनुसूची को धरातल पर लाने की मांग कर रहे हैं। भारतीय संविधान में 5वीं अनुसूची के अंतर्गत आदिवासियों को विशेष अधिकार प्राप्त है। अधिकार को लागू करने मांग के साथ झारखंड के विभिन्न जिलों में विशेष रूप से खुंटी में आदिवासीगण पत्थरगढ़ी कर रहें हैं।

इसी अभियान के अंतर्गत आदिवासी युवा मोर्चा के सदस्यों ने रविवार को अध्यक्ष शशि पन्ना  के नेतृत्व में बिरसा चौक से खुंटी तक बाइक रैली निकलते हुवे खुंटी आंदोलन को समर्थन दिया।

कार्यक्रम में खूंटिवासियों के द्वारा स्वागत किया गया। मौके पर शशि पन्ना ने स्थाोनीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी नीतियों पर काम कर रही है। उन्होंुने सरकार को चुनौती देते हुए जोरदार आंदोलन की बात कही। मौके पर भाई एलविन लकड़ा  ने कहा कि आनेवाले दिनों में हम मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और अपनी मांग रखेंगे। इस
रैली में सैकड़ो युवा लगभग 60-70 बाइक के साथ रैली में उपस्थित थे।

इस अवसर पर अरविन्द मिंज, दीपक ओसवाल मिंज ,संदीप उरांव,विकास तिर्की,कालीचरण पाहन, अरुण नाग सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts

Other Posts