सुकमा में 17 नक्सली ढेर, 11 महिलाएं भी थीं शामिल; 25 लाख का ईनामी भी मारा गया

छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर शनिवार सबुह नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 500-600 जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया. इनमें 11 महिला नक्सली हैं. मारे गए नक्सलियों में नक्सल संगठन SZCM ने जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल है. बुधरा पर 25 लाख का इनाम घोषित था.

इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर सहित तीन नक्सलियों को मार डाला गया. सुरक्षाबलों ने बस्तर रेंज में इस साल में अब तक 100 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है.

17 नक्सलियों के शव बरामद
डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि 17 नक्सलियों के शवों के साथ इंसास, एसएलआर जैसे वेपंस भी बरामद किए गए हैं. मृत नक्सलियों में कई बड़े कैडर्स भी शामिल हैं. उनकी पहचान की जा रही है. मुठभेड़ में सुरक्षाबल के चार जवान घायल हुए हैं. चारों खतरे से बाहर हैं. मामले में डीआईजी ने बताया कि ऑपरेशन खत्म हो गया है. नक्सलियों के शवों को कंधे पर लादकर 10 किलोमीटर पैदल चलकर जंगल से वापस आ गए हैं.

नक्सलवाद पर एक और प्रहार- अमित शाह
मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि सुकमा में हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने एक अभियान शुरू किया. अभियान में 17 नक्सलियोें को मौत के घाट पर उतार दिया गया. हथियारों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्प लिया गया है.

चार अप्रैल को दंतेवाड़ा जाएंगे अमित शाह
शाह ने कहा कि हिंसा और हथियार से बदलाव नहीं आ सकता है. शांति और विकास से ही बदलाव आ सकता है. नक्सलियों से हथियार छोड़कर सरेंडर करने की अपील की गई है. शाह ने कहा कि चार अप्रैल को वे बस्तर के दंतेवाड़ा जाएंगे. वे यहां नक्सल ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts