‘अगर राणा सांगा धोखा नहीं देते तो बाबर लौट जाता’, तौकीर रजा ने लगाए आरोप

इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा ने ईद से पहले बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि ईद में वे नए कपड़े नहीं पहनेंगे. सादगी से हम ईद मनाएंगे. इसके अलावा, तौकीर रजा ने संभल के सीओ अनुज चौधरी को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम संभल में ईद के बाद धरना प्रदर्शन करेंगे.

सौगात-ए-मोदी किट पर रजा ने कहा कि ये सिर्फ पैसे की बर्बादी है. अगर आप इसे बांटना चाहते हैं तो हिंदुओं के त्योहार पर बांटें.

हमारे बच्चों ने इतिहास को खंगाला
तौकीर ने कहा कि मैं हिंदूवादी संगठनों का शुक्रिया करता हूं क्योंकि उनकी वजह से हमारे बच्चों ने इतिहास को खंगाला. ये बात उन्होंने औरंगजेब के मुद्दे पर कही. रजा ने बाबर का जिक्र करते हुए कहा कि उसने हिंदुस्तान नहीं बल्कि इब्राहिम लोधी पर हमला किया था. बाबर ने राणा सांगा के कहने पर लोधी पर हमला किया था. राणा सांगा ने उन्हें धोखा दिया और बाबर से कहा कि आप दिल्ली से दबाव बनाओ और हम आगरा से बनाते हैं. सांगा चाहते थे कि बाबर आए और हमला करे. बाबर दिल्ली को लूट ले फिर वहां पर हम कब्जा कर लें.

रजा ने कहा- बाबर को धोखा दिया
रजा ने कहा कि बाबर बस दिल्ली पर हमला करने आया था और वह दिल्ली पर हमला करके चला जाता, लेकिन उसके साथ जो धोखा हुआ और फिर सांगा पर हमला किया. पंजाब और दिल्ली दोनों ही जगहों पर बाबर ने हमला किया. उसने मुस्लिमों से जंग की. उसके बाद आगरा पर हमला किया. रजा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुस्लिम गद्दार नहीं है और वह दोस्ती निभाना जानता है.

बाबर-राणा सांगा का मुद्दा जानें
दरअसल, पिछले दिनों राज्यसभा में एक विपक्षी नेता ने बाबर के मुद्दे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बाबर ने राणा सांगा के निमंत्रण पर आक्रमण किया था. इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को बुलाया गया था. महाराणा सांगा को विपक्षी नेता ने इसी वजह से देशद्रोही और गद्दार कहा. भाजपा सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने उनके बयान की आलोचना की.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts